राष्ट्रीय

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में चंद क्षणों बाद वैक्सिनेशन

नई दिल्ली, 16 जनवरी। दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली में भी 16 जनवरी से यानी आज से 81 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। दिल्ली के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में शनिवार 9 बजे से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए 2 लाख 40 हजार स्वास्थ्यकर्मी अभी तक पंजीकरण करा चुके हैं, लेकिन अगर आप कोरोना वॉरियर्स हैं तो भी कुछ लोगों को टीका नहीं पड़ेगा। बीमार, गर्भवती महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका नही दिया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से अभी 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली है, जो 1 लाख 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त होगी। एक केंद्र पर एक दिन में करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी और पूरी दिल्ली में 81 केंद्रों पर प्रतिदिन 8100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी।

corona vaccine news, 16 january, Delhi me kab lagegi corona vaccine, delhi corona vaccine update, delhi corona vaccine news, Delhi CM Arvind Kejriwal, corona vaccine latest news, कोरोना वैक्सीनेशन, दिल्ली में कब लगेगी कोरोना वैक्सीन, दिल्ली कोरोना वैक्सीन अपडेट, कोरोना वैक्सीन लेटेस्ट न्यूज, दिल्ली सरकार, कोरोना वॉरियर्स, 81 केंद्र, 8100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी, बीमार आदमी, गर्भवती महिलाएं, गर्भवती महिला, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका नही दिया जाएगा, दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से अभी 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली है

दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से अभी 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली है

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल की तैयारी
लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि, वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। वैक्सीनेशन साइट्स का सैनिटाइजेशन का काम भी हो गया है। अस्पताल के सारे स्वास्थ्यकर्मी काफी उत्साहित हैं कि उनको भारत में ही निर्मित कोरोना का टीका मिल रहा है। फिलहाल यह टीका स्वेच्छिक है, जो लेना चाहेंगे उनको दिया जाएगा जो नहीं लेना चाहेंगे उनको बाद में भी दिया जाएगा। जो हमारे स्वास्थ्यकर्मी बीमार हैं उनको बाद में यह सुविधा मिलेगी। गर्भवती मिहलाओं को भी बाद में ही दिया जाएगा।

केजरीवाल ने वैक्सीन पर क्या कहा
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि दिल्ली सरकार ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहले दिन यानी 16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएंगी। एक-एक जगह पर 1 दिन में लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी. हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएंगी। हफ्ते में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी। इसके अलावा बुधवार और शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम नहीं होगा, क्योंकि बुधवार और शुक्रवार को नियमित रूप से दूसरी बीमारियों के लिए वैक्सीन लगाई जाती हैं।

free corona vaccination in delhi, 16 january, 89 hospitals in delhi, first phase of vaccination, arvind kejriwal, modi government, Delhi govt has finalised 89 hospitals, 40 are govt, 49 are private, Satyendra Jain, 2,25,000 healthcare workers, COVID-19, corona pandemic, HEALTH MINISTER, GOVT OF NCT, Corona Vaccination, Delhi Government, Satyendar Jain, satyendra jain, कोरोना वैक्सीनेशन, दिल्ली सरकार, 13 जनवरी, कोरोना की वैक्सीन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, 89 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन, 40 सरकारी अस्पताल, 49 प्राइवेट अस्पताल, टीकाकरण, अरविंद केजरीवाल, मोदी सरकार, दिल्ली सरकार

16 जनवरी से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 81 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा.

दिल्ली के 81 जगहों पर वैक्सीनेशन कार्य होगा
दिल्ली सरकार के मुताबिक, 16 जनवरी से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 81 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। कुछ दिनों में इसको बढ़ाकर 175 केंद्र कर दिए जाएंगे और इन 175 केंद्रों को कुछ दिनों में बढ़ाकर 1000 केंद्र कर दिए जाएंगे। इस तरह से पूरी दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए कुल एक हजार केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार से हमें अभी तक 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं। एक व्यक्ति को दो डोज लगेंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार 10 प्रतिशत डोज अतिरिक्त देती है, ताकि टूट-फूट होने पर उपयोग में लाई जा सके। केंद्र सरकार से हमें जो 2 लाख 74 हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं, यह लगभग एक लाख 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button