देशभर में कोविड प्रोटोकाल के साथ दूर्गा पूजा की धूम, कहीं कोरोना वैक्सीन की थीम पर सजा पंडाल, तो कहीं नाईट कर्फ्यू से हुई परेशानी

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। देश भर में दुर्गा पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अलग अलग तरह की सजावटें और तरह- तरह से से सजे पंडालों की चमक देखी जा सकती है। असम और कोलकाता में तरह-तरह के पूजा पंडाल सजाए गए हैं। असम के गुवाहाटी में एक पंडाल कोरोना वैक्सीन की थीम पर बनाया गया है। कमिटी के प्रबंधक ने बताया, ‘हम कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए उपायों को डिस्प्ले कर रहे हैं। SOPs का पालन किया जा रहा है। लोग रात के 9 बजे से पहले पूजा पंडालों में आ सकेंगे।’
20 अक्टूबर तक ओडिशा में नाइट कर्फ्यू
चार दिन तक नहीं लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
कोलकाता में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद पहले की तरह वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी। दरअसल इस समय कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए राज्य में बाहर से भी लोगों की भीड़ आती है। ऐसे में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजामों में प्रशासन व अन्य कर्मी व्यस्त होंगे इसलिए भी वैक्सीनेशन पर रोक लगाई गई है। बता दें कि कोलकाता नगर निगम के पास वैक्सीन की किल्लत भी है। नवरात्रि के मौके पर राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में हर दिन सुबह मां दुर्गा की आरती की जाती है। बता दें कि नौ दिन लंबा यह त्योहार 15 अक्टूबर तक चलेगा।