राष्ट्रीय

देश में कोरोना की दूसरी लहर पड़ी सुस्‍त पर इन 4 राज्‍यों में अभी भी 1 लाख के पार हैं एक्टिव केस

नई दिल्ली, 17 जून। देश में भले ही कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही हो लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है. देश के कई राज्‍यों में एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्‍या परेशानी का कारण बनी हुई है. बुधवार को देश में कोरोना (Corona) के 67,208 नए मामले सामने आए जबकि 2330 मरीजों ने दम तोड़ दिया. देश में अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्‍या 8,26,740 है. कोरोना के कम होते आंकड़ों के बीच अभी भी 4 राज्‍य ऐसे हैं जहां कोरोना के 1 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. देश में कुल एक्टिव केस के आधे मरीज इन्‍हीं राज्‍यों से हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,51,566 है. महाराष्‍ट्र में अभी भी कोरोना के 1,36,661 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में कोरोना के 1.14 से ज्यादा एक्टिव केस हैं जबकि केरल में 1,09,799 एक्टिव केस सामने आए हैं. इन राज्‍यों के अलावा भी कई ऐसे राज्‍य है जो देश के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. आंध्र प्रदेश में अभी भी कोरोना के 71 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इन राज्‍यों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या पर गौर करें तो इनका आंकड़ा 5.80 लाख के करीब है जो कुल एक्टिव केस का 70 प्रतिशत के करीब है.

कोरोना की दूसरी लहर का असर अभी भी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्‍यों में दिखाई पड़ रहा है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों में कर्नाटक ने इस बार महाराष्‍ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है. ओडिशा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. आंध्र प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्‍या 42 हजार से ज्‍यादा है जबकि असम में एक्टिव मरीजों की संख्‍या 38 हजार के करीब बताई जा रही है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,208 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस के नए मामले पाये जाने की रफ्तार धीमी हो रही है. हालांकि, बुधवार को नए कोविड केस में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. डाटा वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के अनुसार भारत में बुधवार को 67 हजार 208 नए मामले पाए गए और 2 हजार 330लोगों की मौत हुई. वहीं, बीते दिन 1 लाख 3 हजार 570 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 97 लाख 313 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग ठीक हो गए हैं. अब तक इस वायरस से 3 लाख 81 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 71 दिन बाद एक्टिव केस 8 लाख तक पहुंचे हैं. फिलहाल 8 लाख 26 हजार 740 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button