नवनियुक्त महापौर एजाज ढेबर व ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
0 महापौर ने जनता की मांग पर महापौर निधि से नाला निर्माण हेतु 5 लाख का स्वेच्छानुदान दिया
रायपुर। आज मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने नगर निगम के तहत आने वाले डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में पहुंचकर वहां के रहवासियों को मकर संक्रांति पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगो के जीवन में सुख समृद्धि स्वास्थ्य शांति हेतु सर्वषक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर जनता की मांग पर मंच से महापौर श्री ढेबर ने डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में नाला निर्माण कार्य गंदे पानी के निकास हेतु करने नगर निगम रायपुर की महापौर निधि के स्वेच्छानुदान जनसम्पर्क मद से 5 लाख रू. का स्वेच्छानुदान स्वीकृत करने की घोषणा की एवं कार्य को महापौर निधि मद की राषि से शीघ्र करवाने हेतु संबंधित निगम अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति लेकर कार्य करने निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर सहित बडी संख्या में वार्ड के रहवासी उपस्थित थे।