नाकेबन्दी पाइंट्स पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे Superintendent of Police, मुस्तैदी से डटे दिखे पुलिसकर्मी
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशान्त अग्रवाल द्वारा अपने दोनो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों शहर व ग्रामीण को लेकर ज़िला नाकेबन्दी पाइंट्स के औचक निरीक्षण हेतु निकले और जब अचानक हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाज़ा पहुँचे जो कि रायपुर बिलासपुर के मध्य का सबसे महत्त्वपूर्ण एंट्री पॉइंट है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा भोजपुरी टोल प्लाजा हिर्री में तैनात Si आर एल पटेल, Asi प्रकाश टोप्पो, प्र.आर. रेवाराम कौशिक, आर.दुष्यंत कुमार, आर राजेश श्रीवास,आर संतोष यादव, प्र.आर.मनोज यादव को सही ढंग से अपनी ड्यूटी में ना सिर्फ़ मुस्तैद पाया बल्कि सवाल जवाब करने पर जानकारी भी रखना पाया गया। साथ आने जाने वालों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल गन से तापमान भी मापा जा रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिसकर्मीयों के हौसला बढ़ाने के लिये इस टीम के प्रत्येक कर्मचारी को नगद ईनाम देने आदेशित किया है।