नामांकन दाखिला के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र
रायपुर। विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के सदस्य निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिले के अंतिम दिन 4 सितम्बर को 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा को सुपुर्द किया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रताप चकमा भी मौजूद थे। 4 सितम्बर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में बल्लू राम भवानी पिता स्वर्गीय बुधराम भवानी ने आम आदमी पार्टी, अजय कुमार नाग पिता गौरी लाल नाग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सुजीत कर्मा पिता कमलू राम कर्मा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), हेमंत कुमार पोयाम पिता माधो राम पोयाम ने बहुजन समाज पार्टी, भीमसेन मंडावी पिता स्व. पाण्डू राम ने कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया, श्रीमती कलमुम देवती महेन्द्र पति स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, सुधरू राम कुंजाम पिता स्वर्गीय भोसे राम कुंजाम ने निर्दलीय (स्वतंत्र अभ्यर्थी), श्रीमती ओजस्वी मंडावी पति स्व. भीमाराम मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी, जयराम कश्यप पिता स्व. जलन्धर कश्यप ने शिवसेना तथा योगेश मरकाम पिता नोहर सिंह मरकाम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इस तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के सदस्य निर्वाचन के लिये अब तक कुल 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के सदस्य निर्वाचन के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। वहीं 7 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिये जा सकते है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 23 सितम्बर 2019 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।