
रायपुर, 4 अगस्त। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी और पुत्र वधु श्रीमती ऋचा जोगी को आज 4 अगस्त को संध्या 5 बजकर 5 मिनट को प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। माँ रेणु जोगी भी अपने पोते को लेकर उत्साहित है। उन्होंने नन्हें जोगी को अपनी गोद में लेकर पुचकारती दिखी। छोटे जोगी के आने की खबर लगते ही समूचा छत्तीसगढ़ में खुशीयों की लहर दौड़ पड़ी और जनता कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश भर से जोगी समर्थक, नेता, कार्यकर्ता एक दुसरे को बधाई दे रहे है और खुशियां बांट रहे है। कोई इसे जोगी जी का अवतार, कोई जोगी का पुर्नजन्म तो कोई इसे जोगी जी की वापसी मान रहे है। कुल मिलाकर जूनियर जोगी दंपति के पुत्र जन्म देने से जोगी कांग्रेसियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर आज संधया 7 बजे कटोरा तालाब सिविल लाइन सागौन बंगला में युवा जनता कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप साहू अपने साथियो के साथ पटाखे फोड़ एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की जिसमे मुख्य रूप से युवा जनता काँग्रेस के तरुण सोनी, विक्रम नेताम, सन्नी तिवारी, राज नायक, राज कौशल, नीरज कौशल, प्रकाश गुप्ता, रोहित नायक सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।