न हो पैनिक, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य सेवा 24 घंटे है तत्पर: डॉ एस. भारती दासन

रायपुर। कोरोना के कहर से जहां समूचा विश्व जूझ रहा है वहीं शासन-प्रशासन की ओर से जिम्मेदार अफसर भी इस विपरीत परिस्थितियों में लोगों को धर्य बनाएं रखने को कहा। इस मौके पर जिले के कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन ने जनता के नाम दिया संदेश। उन्होंने कहा- पैनिक न हो, जिला प्रशासन नागरिको की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2 और नए मरीज चिन्हित किए गए है। इस तरह अब तक छत्तीसगढ़ में कुल तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव्ह हो गए है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज आज मिले है। इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव्ह मरीजों की संख्या 3 हो गई है।
आज एक मरीज रायपुर में और एक मरीज राजनांदगांव में कोरोना पाजिटिव्ह पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।