पश्चिम विधायक व उत्तर विधायक ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम को सौंप ज्ञापन
रायपुर। पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय एवं उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ डीआरएम ऑफिस जाकर पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रुप से आमानाका अंडर ब्रिज जो स्तरहीन एवं गुणवत्ताहीन निर्माण को जल्द पूरा कर शेड लगाने को कहा। साथ ही फाफाडीह में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द ही पूर्ण करने की बात रखी। नवनिर्मित एक्सप्रेसवे को रायपुर रेलवे स्टेशन तक जोड़ा जाए। विकास उपाध्याय ने कहा कि आज में स्वयं और उत्तर की विधायक कुलदीप जुनेजा एवं प्रतिनिधिमंडल सब मिलकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन देकर कहा, आमानाका रेलवे अंडरब्रिज, फाफाडीह अंडरब्रिज को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा इसके साथ ही गुढ़ियारी अंडरब्रिज में पानी रिसाव को ठीक करने एवं एक्सप्रेस-वे को ठीक कर स्टेशन को से जोड़ने की बात रखी। विकास उपाध्याय ने बताया कि आमापारा रेलवे अंडरब्रिज जो बहुत ही लोस्तर का एवं गुणवत्ताहीन बना है, इसके लिए हम शुरू से विरोध करते आ रहे है। ये ब्रिज पहली बारिश में पानी पूरी तरह से भर जाता है। इससे आम आदमी को आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके निर्माण कार्य के लिए हमने पीडब्ल्यूडी से भी इस इसमें सीसी रोड बनाने की मांग को पास करवा लिया है पर उसके पहले जब तक कि इस अंडर ब्रिज को ठीक कर इसमें शेड नहीं लगाया जाता तब तक ये बेकार है। इसके साथ ही फाफाडीह बाजार के पास अंडरब्रिज निर्माण को भी पूर्ण करने को कहा जिससे हजारों की संख्या में आम आदमी को फायदा होगा। एक्सप्रेस वे जो पूरी तरह से गुणवत्ता हीन बना है उसे भी ठीक कर रेलवे स्टेशन तक जोड़ने की बात कही पिछली सरकार की गलती की सजा अब जनता नही भुगतेगी। गुढ़ियारी अंडरब्रिज में निर्माण के समय से ही परेशानी है इसमे पहले भी पानी का रिसाव होता था और अब भी रिसाव हो रहा। हमने जल्द से जल्द ठीक करने को कहा इन कामो के पूर्ण होने से एक बड़ी आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। जनता को सोहलियत होग। इस दौरान प्रमुख रूप रूप से अरुण भद्रा, संजय पाठक, राधेश्याम विभार, सोमेन चटर्जी, अरुण जंघेल, अमित यदु, सुनील भुवाल, सुनील यदु, कमल धृतलहरे, चितरंगा साहू, श्याम सिक्का, हितेंद्र साहू, अमित भारद्वाज एवं समस्त सदसय उपस्थित रहे।