प्रदेश में अब तक 8.46 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
रायपुर, 8 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 7 दिसम्बर तक 8 लाख 46 हजार 289 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक दो लाख 40 हजार 500 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा।
खरीफ वर्ष 2020-21 में 7 दिसम्बर तक राज्य के महासमुंद जिले में 74 हजार 495 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बस्तर जिले में 6 हजार 923 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में एक हजार 155 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 257 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 26 हजार 95.52 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 13 हजार 321 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 702 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 840 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 42 हजार 932 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 6 हजार 124 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 45 हजार 812 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 4 हजार 319 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 30 हजार 15 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।
इसी तरह रायगढ़ जिले में 43 हजार 331 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 60 हजार 963 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 62 हजार 694 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 46 हजार 361 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 50 हजार 521 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 80 हजार 760 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 58 हजार 854 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 44 हजार 471 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 36 हजार 916 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 62 हजार 446 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 6 हजार 892 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 6 हजार 542 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 6 हजार 382 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 12 हजार 194 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 13 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।