शिक्षा के प्रति सरकार के सुस्त रवैया का आरोप लगाते हुए आप पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 24 जून। आम आदमी पार्टी ने चयनीत शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा दस्तावेज सत्यापन कार्य पुर्ण हुए 6 माह हो गये लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियो को नियुक्ति नही मिल पायी है। जो किसी भी प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली को दर्शाता है।
सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य को 3 माह पुर्ण होने को जा रहा है लेकिन अब तक उनका पात्र – अपात्र सूची नही निकला गया। जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की लेटलतीफी सरकार के शिक्षा के प्रति गंभीरता को प्रदर्शित करता है।
उत्तम जायसवाल ने कहा कि सबसे महत्वपुर्ण बात हमारे प्रदेश के लाखो बेरोजगार जो इस शिक्षक भर्ती मे नजर रखे हुए है वे अब ये सोच रहे है की सरकार एक भर्ती करने मे इतना समय लगा रही और नए – नए भर्ती की घोषणा कर रही है। जिससे युवाओं का सरकार से भरोसा उठता जा रहा है।
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर ने कहा सरकार द्वारा उनकी वाजिब मांग नही मानी गयी तो आम आदमी पार्टी पूरी तरह से इन शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी व पार्टी उन सभी शिक्षकों के साथ है उनकी वाजिब मांग नही मानी गयी तो हम सड़क पर उतरकर पूरे प्रदेश में इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आज के ज्ञापन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कमल नायक, बालोद जिला सचिव दीपक आर्दे, जिला सचिव एकांत अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री मुकेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी अजीम खान, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेठी, यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन कलावती मार्को सिमरजीत कौर, उमेश जंघेल, गंगाधर लहरे, आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय गुप्ता, हितेश्वर साहू, संदीप नापित, कल्वे हैदर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।