जनसंपर्क आयुक्त की कमान IPS दीपांशु काबरा के हाथ, सौमिल चौबे बने DPR, डीडी सिंह की CM सचिवालय में एंट्री
रायपुर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग में आज सबसे बड़ी फेरबदल हुई है। आज शाम को ही सिद्धार्थ कोमल परदेसी को जनसंपर्क सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के बाद आयुक्त की जवाबदारी एक IPS के हाथ दी गई, जो पहली बार छत्तीसगढ़ में हुआ है।
1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। आईपीएस काबरा वर्तमान में परिवहन विभाग के अपर आयुक्त हैं। ये जवाबदारी उनकी यथावत रहेगी।
वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौमिल चौबे को जनसंपर्क विभाग में डीपीआर बनाया की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में उनके पास सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जवाबदारी है।
इसके साथ ही शासन ने पूर्व आईएएस डीडी सिंह को संविदा के तहत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। डीडी सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। प्रदेश में पहली बार किसी आदिवासी चेहरे को सीएम सचिवालय में एंट्री मिली है। सिंह इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग भी देखेंगे।