नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा प्रदर्शन की पॉलिटिक्स से कुछ नही होगा, धरना के बजाय वैट टैक्स कम हो

रायपुर, 29 जून। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।उनके मंत्री और कार्यकर्त्ता को अपनी सरकार को पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट टैक्स कम कर के लिये सुझाव देना चाहिए। जिससे की प्रदेश की जनता को राहत मिल सकेगी। इस तरह से प्रदर्शन के नाम पर इस समय केवल सियासत नही करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेसी की सरकार बनी है तब से जनहित के मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं है।केवल भ्रम फैलाकर यह सरकार आम लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को संवेदनशीलता से इन उत्पादों पर जल्द ही वैट टैक्स कम करना चाहिए ताकि जनता को महंगाई से राहत मिल सके। इस समय जिस तरह कोरोना को लेकर जो परिस्थितियां निर्मित हुई हैं। उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की सरकार को बड़े फैसले लेने की जरूरत है। इस दिशा में अब तक प्रदेश सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है।पूरे प्रदेश में महंगाई नियंत्रण में नहीं है जिस पर भी सरकार को चिंता करना चाहिए।