राष्ट्रीय
बिग ब्रेकिंग: आंध्र-तेलंगाना में बारिश की तबाही, 15 की मौत, केरल में हाई अलर्ट जारी

हैदराबाद, 14 अक्टूबर। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार को दोनों राज्यों में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा हाहाकार हैदराबाद में मचा है। तबाही के इस मंजर का कारण बंगाल की खाड़ी में उठे दबाव के कारण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो तेलंगाना में बीते 30 वर्षों से इस तरह की बारिश नहीं हुई। हैदराबाद में तड़के लोगों के ऊपर घरों की बोल्डर गिर पड़े जिससे आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर केरल में भी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।