बिग ब्रेकिंग: मरवाही सीट से BJP प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह…16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित…सूची देखें

रायपुर, 11 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाशा अध्यक्षता में कल सम्पन्न हुई थी। बैठक में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग, सुक्ष्म, लघु उद्योग मंत्री नितिन गड़करी एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहें।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मरवाही सीट से डॉ. गंभीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव के लिए निम्न नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
डॉ. गंभीर सिंह बिलासपुर जिले के सीएमओ रह चुके हैं और वे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा की कुल 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए। सूची इस प्रकार है-