बिग ब्रेकिंग… स्वंयभू संत कालीचरण पुलिस कस्टडी में…MP से पकड़ा गया …होटल में छिपा था

रायपुर, 30 दिसंबर। महात्मा गांधी पर
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज
को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया
है।
रविवार को रावनभाठा में धर्म संसद में महात्मा
गांधी को खुले मंच से गाली देने वाले कालीचरण
महाराज के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में
एफआईआर दर्ज कराई गई थी। रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर अलग-अलग धाराओं में
कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया
गया था। हालांकि एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही कालीचरण महाराज अचानक फरार हो गए थे। रायपुर की पुलिस कालीचरण महाराज की अलग-अलग जगहों पर तलाश कर रही थी, इस दौरान रायपुर पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कालीचरण महाराज की तलाश में गई हुई थी।
जानकारी के मुताबिक रायपुर में आपत्तिजनक भाषा में संबोधन देने के बाद कालीचरण महाराज मध्यप्रदेश के खजुराहो में जाकर छुपा बैठा था। रायपुर पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर की पुलिस अब कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें रायपुर लेकर आ रही है। जानकारी के मुताबिक कालीचरण खजुराहो के एक होटल में छुपा था, जहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अब सवाल यह है कि अगर स्वयंभू कालीचरण को किसी चीज का डर ही नहीं है तो वह भागता क्यों फिर रहा था और अब जब पकड़ा गया तो होटल में छुपा हुआ था। यह तो कालीचरण ही बता पाएगा।