बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने केक काटकर मनाया महिला दिवस
बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर ज़िले के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने जिले में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी, महिला पुलिस अधिकारियों हेतु पुलिस लाइन बिलासगुडी में एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस अवसर को विशेष बनाने के लिये अपोलो हॉस्पिटल, सिम्स हॉस्पिटल व बिलासपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें महिलाओं से सम्बन्धित बीमारियों एवं स्वास्थ्यगत मामलों कि लेकर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से डॉक्टर कविता बब्बर व सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर से डॉक्टर संगीता जोगी द्वारा लघुफ़िल्म प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई। इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में सभी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप हमारे समाज परिवार और संगठन के सबसे बेस्ट मैनेजर तो हैं ही साथ ही कठिन परिस्थितियों में नौकरी और परिवार के बीच सामंजस्य बिठाकर जिस प्रकार से उदाहरण पेश करती हैं वो हम सबके लिए अनुकरणीय है।तत्पश्चात उपस्थित महिला अधिकारियों कर्मचारियों से केक कटवाया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण महिला अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक सूबेदार, पुलिस डॉक्टर सोनकर, अपोलो व सिम्स हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ़ ,पुलिस परिवार की महिलाएँ, सिविल लाइन क्षेत्र की अन्य महिलायें जिन्होंने शिविर का लाभ भी लिया उपस्थित रहे।