होली को लेकर हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था, होली के दिन 24 घंटे चालू रहेगा आपात चिकित्सा विभाग

रायपुर, 27 मार्च। होली त्योहार पर उपचार की विशेष व्यवस्था के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में आपात चिकित्सा (इमर्जेंसी) विभाग 24 घंटे चालू रहेगी। सोमवार 29 मार्च को होली त्योहार के उपलक्ष्य में शासकीय अवकाश होने के कारण बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का संचालन नहीं होगा लेकिन आपात चिकित्सा विभाग 24 घंटे चालू रहेगा। हालांकि अन्य दिनों में भी यह विभाग 24 घंटे संचालित होता है लेकिन होली त्योहार को देखते हुए किसी भी प्रकार के मेडिकल इमरजेंसी होने पर या आपात स्थिति में दुर्घटना के शिकार लोगों को इलाज के लिये परेशान न होना पड़े इसके लिये इमरजेंसी विभाग में उपचार के लिये पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। इमरजेंसी वार्ड में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी शिफ्ट के अनुसार लगाई गई है। सभी सीनियर डॉक्टरों को एलर्ट रहने कहा गया है। किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर मेडिको सोशल वर्कर हेल्प डेस्क 0771-2890199 तथा आपात चिकित्सा अधिकारी कक्ष के दूरभाष नंबर पर 0771-2890113 पर सम्पर्क किया जा सकता है।