छत्तीसगढ
बड़ी खबर: CM के निर्देश के बाद कोटा में फंसे छात्रों को लेने बसें रवाना…जल्द लौटेंगे छग के छात्र

रायपुर। राजस्थान के कोटा में पढ़ने गए छात्रों को लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बसों की रवानगी शुरू हो गई है। कोटा में फंसे बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की थी, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया था कि बच्चों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बताते चलें कि कल मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी चर्चा में चिंता व्यक्त की थी। आश्वासन के बाद आज सुबह बसों को रवाना कर दिया गया है।