छत्तीसगढ
अपील: अगर Aarogya Setu स्टेटस हाई रिस्क दिखाए तो तत्काल स्वंय को कर लें Isolate

रायपुर, 3 सितंबर। आरोग्य सेतु एप्लीकेशन से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टोरेट परिसर के 10 किलोमीटर के दायरे में 17294 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं।
सभी सम्माननीय नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि आपका आरोग्य सेतु स्टेटस हाई रिस्क है तो कृपया अपने आपको तत्काल Isolate कर लें और बहुत आवश्यक होने पर ही और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए व मास्क लगाकर ही निकलें। किसी प्रकार के लक्षण होने पर निर्धारित केंद्रों में जाकर तत्काल कोविड 19 जाँच कराएँ।
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जनहित में जारी