मरवाही विधानसभा उप चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्र एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किये गये
रायपुर, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मरवाही विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए क्षेत्र प्रभारी, प्रभारी मंत्री एवं सेक्टर प्रभारी की सूची जारी कि गयी है। कांग्रेस प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने बताया कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुमोदन के बाद प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सूची जारी की है। प्रवक्ता विकास तिवारी बताया कि मरवाही विधानसभा को 4 सेक्टरों में बांटा गया है,इनमें सांसद,राज्यसभा सांसद, संसदीय सचिव,विधायको एवं पूर्व विधायको को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिसमें उत्तर मरवाही क्षेत्र, दक्षिण मरवाही क्षेत्र, गौरेला क्षेत्र एवं पेंड्रा क्षेत्र आते हैं और इनके तहत आने वाले बूथ स्तरों में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
उत्तर मरवाही क्षेत्र प्रभारी-उत्तम वासुदेव,प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार
सेक्टर प्रभारियों/क्षेत्र में संसदीय सचिव/विधायक गण- डॉ विनय जायसवाल-भर्राडाँड़,इंदरशाह मंडावी-निमधा, डॉ प्रीतम राम-नरौर, आशीष छाबड़ा-घनपुर,देवती कर्मा-मझगांव,चंदन कश्यप-डोंगरिया,उत्तरी जांगड़े-अण्डी, भानुप्रताप सिंह-सिपलहरी,अम्बिका सिंहदेव-दानीकुण्ड,गुलाब कमरो-समेरदर्री,छाया वर्मा(राज्यसभा सांसद)-रूमगा,भुनेश्वर बघेल-सेखवा।
दक्षिण मरवाही क्षेत्र प्रभारी-विधायक शैलेश पांडे,प्रभारी मंत्री-डॉ प्रेम साय सिंह
सेक्टर प्रभारी संसदीय सचिव/विधायक गण- देवेंद्र यादव-मरवाही,प्रकाश नायक-लोहारी,शिशुपाल सोरी-घुसरिया,विनोद चंद्राकर-मड़वाही,कुँवर सिंह निषाद-परासी,संतकुमार नेताम-कटरा,अनूप नाग-चनाडोंगरी,दिलीप लहरिया-बगरार,शैलेश पांडे-सिवनी,पारसनाथ राजवाड़े-मालाडाँड़,विक्रम शाह मंडावी-पंडरी,लखेश्वर बघेल-करगीकला,राजमन बेंजाम-बरौर।
गौरेला क्षेत्र प्रभारी अर्जुन तिवारी,प्रभारी मंत्री-मोहम्मद अकबर
सेक्टर प्रभारी संसदीय सचिव/विधायक गण-द्वारकाधीश यादव-नेवसा,देवेंद्र बहादुर सिंह-गोरखपुर,किस्मत लाल नंद-धनौली,चंद्रदेव राय-कोरजा,वृहस्पति सिंह-लालपुर,डॉ प्रीतम राम-अंधियारखोह,चिंतामणी कंवर-ख़्महीकला,ममता चंद्राकर-हर्राटोला,अनिता शर्मा-मेढुका,गुरमुख सिंह होरा-भस्कुरा,यु डी मिंज-सेमरा,हर्षद मेहता (पूर्व विधायक)-नेवरी नवापारा,गुरुदयाल बंजारे-जोगीसार,कवासी लखमा-उमरखोही,लालजीत सिंह राठिया-आमगांव।
पेण्ड्रा क्षेत्र प्रभारी-मोहित केरकेट्टा,प्रभारी मंत्री-कवासी लखमा
सेक्टर प्रभारी संसदीय सचिव/विधायक गण- दलेश्वर साहू-कोटमी,विनय भगत-दमदम,लक्ष्मी ध्रुव-भाड़ी,रश्मि सिंह-कुदरी,अरुण वोरा-पतगाँव,कुलदीप जुनेजा-बचरवार,छन्नी साहू-कुड़कईं,अमितेश शुक्ला-अमरपुर,संगीता सिन्हा-नवागांव,शकुंतला साहू-बसंतपुर,पुरषोत्तम कंवर-कोडगार,सियाराम कौशिक(पूर्व विधायक)-बम्हनी,चुन्नीलाल साहू-मुरमुर,चंद्रभान बारमते-लाटा, मोहित केरकेट्टा-देवरिकला,राम कुमार यादव-अमारू,सांसद दीपक बैज एवं जनक राम वर्मा-टँगीयामार,लालजीत सिंह राठिया-आमाडांड।