मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए , छत्तीसगढ़ से महिला वर्ग के 16 सहित 67 निशानेबाज क्वालिफाई
रायपुर, 9 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में युवाओं ने खूब दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता के लिए 220 प्रविष्टियां आई थीं, जिनमें से 67 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कल से 30 अक्टूबर तक अहमदाबाद में चलने वाली जीवी मावलंकर प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल की चौथी बटालियन की माना स्थित फायरिंग रेंज में आज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को जेएसपीएल के प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट अफेयर्स) प्रदीप टंडन ने पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप टंडन ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ के निशानेबाजों को इस साल दूसरी बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकें।
प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ रही है, जो उत्साह का विषय है। विशिष्ट अतिथि जेएसपीएल, रायपुर के बिजनेस यूनिट हेड नीलेश टी. शाह ने भी खिलाड़ियों की सफलता की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जेएसपीएल सदैव युवाओं को प्रेरित करता रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिन्दल की प्रेरणा से इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2002 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है। हमें गर्व है कि आज प्रदेश के अनेक युवा इस मंच के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निशानेबाजी एक ऐसा खेल है, जो हमें शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी तंदुरुस्त रखता है और हमारी तंदुरुस्ती में ही हमारी सफलता का राज छिपा है।
गौरतबल है कि माना में आयोजित प्रतियोगिता में 0.22 बोर राइफल, एयर राइफल, एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन पुरुष, महिला और जूनियर (पुरुष), जूनियर (महिला), युवा एवं दिग्गज श्रेणियों में किया गया। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 20 महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
राकेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि प्रदीप टंडन और विशिष्ट अतिथि नीलेश टी. शाह का धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रतियोगिता स्थल पर आकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जेएसपीएल-रायपुर के यूनिट हेड अरविंद तगई, दुर्गेश वशिष्ठ, रविंदर सिंह सैंडो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित प्रतिभागी, जिनमें 16 लड़कियां आशीष बहादुर, अभिनव साहू, नतिक खान, आमिर सुहैल सिद्दीकी, अमित सिंह ठाकुर, मो. ज़ैद जिया, कोमल श्रीवास, प्रवेश चड्ढा, मोनिका शर्मा, खिलेंद्र मगेन्द्र, भव्य कुमार मेंढेकर, नीरज निखिल साइमन, महेश साधुराम सहारे, कृष्णा कश्यप, अंजल गगन ज़ानौर, कुंवर कार्तिक सिंह, शुभम गुप्ता, सुयोग जैन, हिमांशु प्रधान, मिज्बाह ढेबर, चंचल साहू, प्रांजूश्री साइमन, जसवासी राजनंदिनी देवी, मृणालिका कुमार, धनिष्ठा साहू, आनंद गोयल, विक्रम सिंह सिसोदिया, शौर्य सिसोदिया, रविंदर सिंह सैंडो, आयुष वर्मा, ऐश्वर्य सोनी, विनीत सिंह, यशस्वी सिंह, ज्योति साहू, अपूर्वा केसरवानी, साडिया यूनुस, वैभव अग्रवाल, आर्यन अली चिस्ती, अक्षत शुक्ला, यशस्वी सिंह, चिन्मय बगाड़िया, देवाकृत सिंह झाला, स्नेहा, विभोर डागा आदि।
एनसीसी के 6 कैडेटों ने भी लिया भाग, 4 को मेडल
रायपुर के 27 सीजी बटालियन एनसीसी के 6 कैडेटों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 4 को मेडल प्रदान किया गया। इनमें निरंजन व श्रेयांशी को गोल्ड, एकता को सिल्वर और विधिदीपा को कांस्य पदक मिला। यह जानकारी नायब सूबेदार संजय प्रसाद ने दी।