छत्तीसगढ
पूर्व CM अजीत जोगी के गले में अटकी गंगा इमली के बीज, बेहोशी में दिल का दौरा … हालत गंभीर

डाक्टरों के मुताबिक अजीत जोगी को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नारायणा अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालात बेहद गंभीर थी। जोगी परिवार ने बताया है कि सुबह उठने के बाद अजीत जोगी व्हील चेयर पर मार्निंग कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने गंगा इमली खायी और फिर बेहोश हो गये। परिवार के लोगों ने नारायण अस्पताल को सूचना दी, जिसके बाद अस्पताल से चीफ इंटेनसिविस्ट डा. पंकज ओमर को उनके बंगले में भेजा गया। घर पर ही डाक्टर ने अजीत जोगी की सीपीआर चालू करवाया और उसी हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डाक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद वो गंभीर हो गये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फोन पर अजीत जोगी की तबीयत का हाल जाना है। वहीं अमित जोगी भी बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हो गये हैं।