मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नवनियुक्त एनएसयूआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 23 फरवरी। कल शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आदित्य भगत ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आदित्य भगत ने अपनी नई ज़िम्मेदारी पर चर्चा की और उनसे सलाह-मशवरा किया। आदित्य भगत का कहना है कि वरिष्ठजनों का अनुभव उनके लिये बेहद लाभकारी साबित होगा। इससे उन्हें कर्तव्यपालन की राह में आने वाली चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी।
हाल ही में आदित्य भगत को एनएसयूआई सोशल मीडिया राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया गया है।उन्होंने दिल्ली में पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद उनका पहली बार रायपुर आगमन हुआ है। कल उनका रायपुर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ था। उन्होंने राजीव भवन में प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया। तत्पश्चात अपने पिता अमरजीत भगत एवं माता श्रीमती कौशल्या भगत का आशीर्वाद लिया। इसी कड़ी में उन्होंने पीसीसी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम से भी मुलाकात की।