राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री ने ‘मरवाही कांग्रेस ला जिताही” विजयरथ को हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 25 अक्टूबर। आज मरवाही विधान सभा उपचुनाव प्रचार के लिये मरवाही विजयरथ *मरवाही कांग्रेस ला जिताही* को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विजयरथ में 31 मिनट 23 सेकण्ड के डॉक्यूमेंट्री में जिले के साथ पूरे प्रदेश के प्राकृतिक सुंदरता को जगह दिया गया है। इसमें कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के विकास कार्यो को गति देने के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरे विवरण के साथ समावेश किया गया है। कार्यक्रम के दौरान खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, गौरेला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक, कोरबा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव के साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।