चेन्नई के तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय और रायपुर के शासकीय जे योगानंदम महाविद्यालय के मध्य हुआ MOU

रायपुर, 5 मार्च। तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय, चेन्नई और शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर दोनों के मध्य आज एम.ओ.यू. (मेमोरेण्डम आफ अण्डरस्टेडिंग ) पत्र पर समझौता हस्ताक्षर हुआ। तमिलनाडु टीचर्स एजुकेशन विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ व्ही बालकृष्णन, प्रो.एम गोविंदन और डॉ टी शिवशक्ति राजम्मल तथा छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से प्राचार्य डा अमिताभ बैनर्जी, डॉ तपेश चन्द्र गुप्ता और अनिता जुनेजा ने हस्ताक्षर किया।
एम.ओ.यू. के तहत अब दोनों शैक्षणिक संस्थान एक दूसरे के लिए ऑनलाइन शिक्षा, संगोष्ठी का आयोजन कर शैक्षणिक गुणवत्ता के विस्तार के लिए कार्य करेंगे। यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क और स्वतंत्र रूप से सभी के लिए होगा। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत कोई भी प्राध्यापक, शोधछात्र और अन्य छात्रगण सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में दोनों शैक्षणिक संस्थान के द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यशाला का आयोजन किया गया था ,जो काफी सफल रहा था, तभी से समझौते की रूपरेखा तैयार हो गई थी। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से प्राचार्य ने बताया कि यह पहला अवसर होगा कि किसी शासकीय महाविद्यालय द्वारा राज्य के बाहर किसी अन्य विश्वविद्यालय से समझौता किया गया है। यह समझौता महाविद्यालय और राज्य के लिए गौरव की बात है।