राज्यपाल को ब्रम्हाकुमारी बहनों ने बांधी राखी, शाल-श्रीफल देकर किया सम्मान
रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज यहां राजभवन में रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सविता बहन ने राखी बांधी और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुखी जीवन की कामना की। राज्यपाल ने उन्हें रक्षा बंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य वाकई सराहनीय है। वे सदैव इसी तरह मानव कल्याण के लिए कार्य करते रहें। सुश्री सविता बहन ने राज्यपाल को संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम विकास के लिए छत्तीसगढ़ में 08 से 23 सितंबर तक शाश्वत जैविक खेती नामक अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल को इस अभियान के शुभारंभ में और माउंट आबु में 27 सितंबर से 01 अक्टूबर के मध्य ‘Spirituality for Unity, Peace & Prosperity’ विषय पर आयोजित होने वाले विश्व स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया। संस्था के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल का शाल और श्रीफल देकर सम्मान भी किया। इस अवसर ब्रम्हकुमारी बहन सुश्री भावना एवं सुश्री रश्मि, ब्रम्हकुमार श्री महेश भाई तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।