राज्य महिला आयोग में 6 प्रकरणों का निराकरण…डॉ किरणमयी नायक ने कहा- महिलाये अपनी समस्याओं को आयोग के समक्ष रखें

धमतरी, 9 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की। धमतरी जिले से प्राप्त 10 आवेदनों के निराकरण हेतु रखे गए थे। इन 10 प्रकरणों में हत्या के 2 प्रकरण, मानसिक प्रताड़ना के 6 प्रकरण, टोनही प्रताड़ना के 1 एवं अन्य 1 प्रकरण थे।इन प्रकरणों में से 7 प्रकरणो पर आवेदिका एवं अनावेदक उपस्थित हुए। अध्यक्ष ने 5 प्रकरणों को सुनवाई के बाद निराकृत किया।इसमे से 01 प्रकरण को न्यायालय के शरण मे भेजते हुए आयोग से निराकृत किया गया। शेष प्रकरणों को अगली सुनवाई हेतु प्रस्तावित किया गया।
अध्यक्ष डॉ नायक का धमतरी जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यों से अवगत कराया।आयोग के समक्ष महिलाये अपनी समस्याओं को निराकृत करने हेतु प्रस्तुत कर सकते है।