रायपुर, दुर्ग व भाटापारा के सुरक्षा बल अधिकारियों ने रेलवे परिसर के घुमंतू को खिलाया खाना
रायपुर/दुर्ग/भाटापारा। रायपुर रेलवे स्टेशन में कई घुमन्तू बच्चों से लेकर बुजुर्गों व निशक्तजनों को भोजन का दायित्व सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उठाया। दरअसल, रायपुर, दुर्ग व भाटापारा के सुरक्षा बल अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशनों के आसपास रहने वाले लगभग 200 लोगों को भोजन करवाया।
इसमें दुर्ग के प्रभारी पी. तिवारी, रायपुर पोस्ट के प्रभारी दिवाकर मिश्रा व भाटापारा के पोस्ट प्रभारी के.पी. एस. गुज्जर सहित समस्त स्टाफ ने मिलकर इस समय लॉकडाउन को देखते हुए ग़रीब, मजदूर, बेसहारा, घुमंतू, विकलांगों सहित छोटे बच्चें को खाना खिलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने खाना बनाते व देते समय खास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। रेलवे सुरक्षा बल के भोजनालय में सभी भोजन तैयार किए गए है, जिसमें पूरी, सब्जी, रोटी, चटनी एवं पोहा खिलाया गया तथा पीने के लिए पानी पाउच दिया गया। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व सोशल distancing का विशेष ध्यान रखा गया। उन सभी गरीबों के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के कार्य पर अपनी भावनात्मक अभिव्यक्ति व्यक्त की गई।