रायपुर रेल मंडल का स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ…स्टेशनों, गाडियों, ट्रेकों, कालोनियों, कार्यस्थलों, रेलवे परिक्षेत्रों में किया जायेगा कचरा साफ

रायपुर, 12 अगस्त। रेलव बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार बिलासपुर मंडल में दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता सप्ताह के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों, गाडियों, ट्रेकों, कालोनियों, कार्यस्थलों तथा रेलवे परिक्षेत्रों में विशेष स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही रेलवे परिक्षेत्रों में प्लास्टिक के अवशिष्ट का संग्रहण एवं इसके निपटान प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जायेगा। इस अभियान में नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बेहतर स्वच्छता बनाये रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के सभी मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करते हुये कार्य संपादित किये जा रहे हैं।
दिनांक 10 एवं 11 अगस्त 2020 को रायपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन में रेलवे ट्रेकों की विशेष सफाई की गई। ट्रेकों के आसपास के क्षेत्रों के घास की कटाई कर कचरा मुक्त किया गया तथा ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सफाई कर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। साथ ही तिल्दा नेवरा रेलवे कॉलोनियों पीपीयार्ड, ओ आर एच डिपो, एक्सचेंज यार्ड भिलाई, कोचिंग डिपो दुर्ग, में कार्य स्थलों पर विशेष सफाई की गई।