छत्तीसगढ
लंबे अंतराल के बाद मिला DKS को नया अधीक्षक

रायपुर। डीकेएस अस्पताल को लम्बे समय बाद नया अधीक्षक मिल गया है। मेकाहारा के सर्जरी विभाग के एचओडी रही शिप्रा शर्मा को डीकेएस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौपी गई है। डॉ शिप्रा की नियुक्ति आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। नियुक्ति आदेश के बाद डॉ शिप्रा शर्मा ने ज्वाइनिंग ले ली है। यह आदेश राज्यपाल के नाम से अवर सचिव राजीव आहिरे ने जारी किया है।