लद्दाख के करीब चीन कर रहा स्टील्थ बॉम्बर एच-20 का टेस्ट, लंबी दूरी तक कार्रवाई करने में सक्षम
नई दिल्ली, 14 जून। भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने लद्दाख के समीपवर्ती अपने कब्जे वाले इलाके में स्टील्थ बॉम्बर जेट एच-20 की क्षमताओं को परखा है। बताया गया है कि वह अपने शियान एच-20 लड़ाकू विमान के अंतिम परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। चीन यह परीक्षण होतान एयरबेस से कर रहा है। स्टील्थ जेट वह होता है जो रडार की पकड़ में आए बगैर दुश्मन के इलाके में जाकर बमबारी कर सकता है।
एच-20 विमान कई क्षमताओं से लैस लड़ाकू विमान है। यह लंबी दूरी तक जाकर कार्रवाई कर सकता है। साथ ही ज्यादा वजन भी ले जाने में सक्षम है। यह दुश्मन के रडार को चकमा देकर जा और आ सकता है। चीन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसका यह नवनिर्मित लड़ाकू विमान परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम है या नहीं। अमेरिका के सभी अत्याधुनिक बॉम्बर परमाणु हमला करने में भी सक्षम हैं।