वरिष्ठ पत्रकार राजा दास का दुखद निधन

हितवाड़ा रायपुर में वरिष्ठ रिपोर्टर और उप संपादक के पद पर तैनात राजा दास का गुरुवार देर शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी झूमा दास और एक पुत्र-अरीयश दास हैं। राजा दास पिछले 14 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत थे। वह पिछले 14 वर्षों से हितवाद से जुड़े थे। इससे पहले उन्हें बुधवार रात न्यू राजेंद्र नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार दोपहर उन्हें एम्स रायपुर ले जाया गया. गुरुवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 11 बजे मुक्तिधाम राजेंद्र नगर में किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके आवास मारुति आवास अमलीडीह से मुक्तिधाम राजेंद्र नगर तक निकाला जाएगा। उन्हें छत्तीसगढ़ विधान सभा द्वारा संसदीय उत्कर्ष पुरस्कार-2020 के लिए विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए चुना गया है। वे छत्तीसगढ़ विधान सभा की प्रेस दीर्घा सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे।