विकास उपाध्याय की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई सब्जी बाजार के विक्रेताओं की RTPCR जांच

रायपुर, 4 जुलाई। हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड लाखे नगर मैदान में अस्थाई रूप से लगाये जा रहे सब्जी बाजार के सब्जी विक्रेताओं की RTPCR जाँच की व्यवस्था की गई। ये जांच स्वास्थ विभाग द्वारा सिंधी धर्मशाला में हुई। इस दौरान पूरे समय रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय की विशेष उपस्थिति सहित नगर निगम रायपुर के जोन 5 के अधिकारी भी मौजूद रहे। जोन 5 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्द स्पोर्टिग ग्राउंड में लगाये जा रहे अस्थाई सब्जी बाजार के सब्जी विक्रेताओं, गुमटियों, सेलून संचालक, ठेले आदि में कार्य करने वाले लोगों की RTPCR जाँच स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐहतियात के तौर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि ये ऐसे वर्ग में आते है, जिनसे अनेक लोग निरंतर संपर्क में आते रहते है और यदि विक्रेता संक्रमित हो, तो उनके संपर्क में आने वाले व्यक्ति को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।