विधानसभा बजट सत्र: आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 सदन में होगा पेश

रायपुर, 26 फरवरी। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का पांचवां दिन है। सत्र के चौथे दिन धान की कस्टम मिलिंग, सुपेबेड़ा और चिरमिरी में खनन जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा था। सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं।
विधानसभा में आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा
नगरी के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में कमजोर मोबाइल नेटवर्क के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में समस्या. इस संबंध में डॉ लक्ष्मी ध्रुव शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।
अकलतरा के न्यूवोको विस्टास संयंत्र में वॉटर हार्वेस्टिंग और वृक्षारोपण नहीं किए जाने को लेकर सौरभ सिंह पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
सत्यनारायण शर्मा अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे कि ये सदन केन्द्र सरकार से अनुरोध करता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम का विनिवेशीकरण न किया जाए, इसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध न किया जाए।
अजय चंद्राकर अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे कि ये सदन का मत है कि प्रदेश में नशामुक्ति केंद्र और पुनर्वास केन्द्र खोले जाएं।
देवेंद्र यादव अशासकीय संकल्प पेश करेंगे कि ये सदन का मत है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
आज भी सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक शैलेष पांडेय के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
मंत्री अमरजीत भगत राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 सदन के पटल पर रखेंगे।