छत्तीसगढ

रायपुर जिले के सभी 10 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कोरोना कंट्रोल रूम बनाए गए

रायपुर, 28 अप्रैल। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर जिले के सभी 10 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण और बचाव के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

इसके तहत नगरीय निकाय आरंग के कंट्रोल रूम का नंबर 9977173038 है। इसी तरह अभनपुर कंट्रोल रूम का नंबर 8602284861, गोबरा- नवापारा 9329393901, समोदा 9406080507 और 9669147476, मंदिर हसौद कंट्रोल रूम का नंबर 7999867943 और 9977801171 है ।

चंदखुरी कंट्रोल रूम का नंबर 8435551423, तिल्दा -नेवरा 9009126882, खरोरा 9009125821 और 9753674740,
कुरा कंट्रोल रूम का नंबर 8827717659 और माना कैम्प के कंट्रोल रूम का नंबर 9893345530 है।
इन कंट्रोल रूम के माध्यम से इन नगरीय क्षेत्रों की नागरिक कोरोना सबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आवश्यक सहयोग एवं सहायता ले सकते हैं ।

कोरोना वायरस नियंत्रण हेतु जनपद पंचायत में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके तहत
धरसींवा कंट्रोल रूम का नंबर 8602512304 और तिल्दा- नेवरा कंट्रोल रूम का नंबर 9575105501है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button