विधायक विकास ने यातायात पुलिस को छाता, गमछा व पानी बॉटल देकर जताया आभार, कहा- विपरीत परिस्थितियों में सेवा देने का धन्यवाद

रायपुर। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने राजधानी रायपुर के अलग-अलग चौक चौराहों में कार्य कर रहे यातायात पुलिस के जवानों को छाता, गमछा और पानी की बोतल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्रों में बताया गया हैं कि अक्षय तृतीया की तिथि से गर्मी के तापमान में बढ़ोत्तरी की बात कही गई हैं, अतः प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मैंने इन वीर योद्धाओं को जहाँ पर भी ये अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वहाँ जाकर इनको छाता, गमछा और पानी की बोतल देकर शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिन-रात अपनी सेवा देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विकास ने कहा कि अभी कोरोना वायरस के चलतेे लॉक डाउन हो या फिर भीषण गर्मी में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में शहर की यातायात व्यवस्था संभालने की बात हो,हमारे यातायात पुलिस के जाबांज सिपाही निर्भीक होकर लगातार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं। ये जाबांज सिपाही कोरोना वायरस के प्रभाव में भी बिना किसी भय के दिन-रात अपनी सेवा शहरवासियों को प्रदान कर रहे हैं, इन यातायात पुलिसकर्मियों पर हमें गर्व हैं।