सरकारी वेबपोर्टल का बेहतर रिस्पांस: 2637 विक्रेताओं ने 17729 ग्राहकों तक पहुंचाया फल-फ्रूट्स व दूध, मनपसंद वेंडर्स दे रहे हैं घर पहुंच सेवा
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन का वेबपोर्टल (http//cghaat.in) का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग पोर्टल के माध्यम से फल, सब्जी, दुध और दुग्ध उत्पाद की घर पहुंच सेवा ले रहे हैं। लोग भी घर से नहीं निकलना व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करना चाहते है, इसलिए वे ऑनलाइन आर्डर देकर सामान मंगवा रहे है।
फल-सब्जी, दुध और दुग्ध उत्पाद के वेंडर जो इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑनलाइन अपना पंजीयन कर सैकड़ों घरों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंच रहे है। जहां अब तक करीब 17729 लोगों ने रोजमर्रा के सामान दूध, फल सब्जियों की ख़रीदी की तो वहीं इस पोर्टल के जरिए करीब 2637 दुकानदारों ने पंजीकृत कर अपना सामान ग्राहकों को बेचा। घर से आम आदमी को न निकलना पड़े उसके लिए इन सभी खाद्य पदार्थों को घरतक पहुंचाने वाले करीब 734 डिलीवरी बॉय को इस काम के लिए लगाया।
पसंदीदा वेंडर को दे ऑनलाइन ऑर्डर
जो भी आगे और भी खरीदना चाहते है वे इस पोर्टल के माध्यम से आर्डर प्राप्त कर सकते है। वेडरों के लिए यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। फल-सब्जी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पसंद के वेंडर को ऑनलाइन आर्डर दे सकते हैं। ग्राहकों के लिए भी पंजीयन निःशुल्क है।
ऑनलाइन दिखेगा मूल्य
फल एवं सब्जी का मूल्य ग्राहकोें को ऑनलाइन दिखाई पड़ेगा, 150 रूपए से अधिक मूल्य की खरीदी पर कोई डिलीवरी शुल्क भी नहीं लगेगा। वेबसाइट में एसएमएस नोटिफिकेशन तथा आर्डर ट्रैकिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की शिकायत होने पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।
रायपुर जिले से कोई भी शिकायत हो तो इनसे करें संपर्क
अगर रायपुर जिले से कोई भी शिकायत हो तो इन अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। एन आर साहू, अपर कलेक्टर रायपुर जिले के लिए नोडल अधिकारी जिनका मोबाइल नंबर 98271- 71271 है। संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर को अतिरिक्त नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 74158-41725 तथा श्रीमती कीर्ति शर्मा को तकनीकी नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 70006-69050 का दायित्व सौंपा है। ऑनलाइन खरीदी बिक्री में किसी प्रकार की समस्या आने पर इन मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर निराकरण कर सकते है। हालांकि यह पोर्टल छत्तीसगढ़ जिले के लिए है।
फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पहल
उलेखनीय है कि लॉकडाउन की अवधि में लोगों को फल-सब्जी, दुध घर बैठे ही आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस फल-सब्जी ऑनलाइन डिलीवरी वेबसाइट सीजीहाट का किया लोकार्पण किया था। यह भी गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि में फल-सब्जी, दुध आदि की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है फिर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यह अच्छा होगा कि फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा ऑनलाइन आर्डर करने पर लोगों को मिल सके। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की एजेंसी चिप्स द्वारा फल एवं सब्जी , दुध घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करने और घर पहुंच सेवा देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है जिसे सीजीहाट नाम दिया गया।