श्याम सुंदर गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता दिवस के पर कोविड -19 महामारी से जुड़े रेल कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया
रायपुर, 15 अगस्त। पूरे राष्ट्र के साथ 74 वां स्वतंत्रता दिवस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से एवं हर्षोल्लास किया के साथ मनाया गया। मंडल का मुख्य कार्यक्रम रायपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ दर्शनिता.बी.अहुलवालिया एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्रोई, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. के सी बाग़, मुख्य कर्मशाला प्रबंधक, सेक्रो पदाधिकारी, समस्त अधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता , श्री अनुराग मीणा, मंडल सुरक्षा आयुक्त, के अगुवाई में परेड़ की सलामी ली । मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. अदिति पटेल द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तैयार किया गया । कार्यक्रम, अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ फहराया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा रेल परिवार को संबोधित किया गया । स्वतंत्रता सेनानियो को स्मरण करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे और हमारी अर्थव्यवस्था एक दुसरे के पूरक है। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ,यात्रियों ,संगठनों, सेक्रो को बधाई दी एंव यात्री सुविधाओ ,रेलवे ट्रैक उन्नयन, खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, सुरक्षा- संरक्षा को बढाने एवं करोना काल में जहा पूरा देश थम गया था वही भारतीय रेल ने आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति कर देश की अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाये रखने एवं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाई साथ ही अप्रवासियो की वापसी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी कार्यो में योगदान के लिये सभी रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रसंशा की । कोविड -19 महामारी से बचाव हेतु “दो गज की दूरी- मास्क है जरुरी” का हम सभी पालन करे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता को दर्शाते तिरंगे गुब्बारों को नीले आकाश में छोड़ कर सभी को उत्साहित किया । स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर कोविड -19 महामारी से जुड़े कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया ।
जिसमे चिकित्सा विभाग से नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – यशोदा ,वरिष्ठ ड्रेसर – राम कुमार, जीडीएमओ- डाक्टर मल्लिका । यांत्रिक डी एल एस से वरिष्ठ टेक्निशियन -एल सी गेडाम।वित्त विभाग से कार्यालय सहायक-वनिता प्रधान ।यांत्रिक सी एंड डब्लू बी ऍम वाई से वरिष्ठ टेक्निशियन-जग्गू राम चौहान ।विद्युत विभाग ओ पी से एल पी एस –कोटेश्वर राव।आर पी एफ़ से कांस्टेबल –चंद्रकांत घरडे एवं राज कुमार । स्टोर्स विभाग से कार्यालय अधीक्षक – पतिराम राठोर ।सिगनल एवं टेलिकॉम से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता -बीएस व्ही सीताराम शर्मा । परिचालन विभाग से मुख्य कंट्रोलर – विनोद कुमार। विद्युत विभाग सामान्य से वरिष्ठ ए सी टेक्निशियन पप्पू लाल मीणा। वाणिज्य विभाग से मुख्य कामर्शियल इंस्पेक्टर –राजेश शाह। इंजीनिरिंग विभाग से ट्रैक मेंटेनर III – ओम प्रकाश कुमार। कार्मिक विभाग से कार्यालय सहायक- मनीष जंघेल शामिल रहे।