श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज पहुंची रायपुर, 7 जिलो के 178 श्रमिकों की हुई घर वापसी

रायपुर। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के बीच अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरोे के लौटनेे का सिलसिला शुरू हो गया है। आज लिंगमपल्ली से चलकर स्पेशल ट्रेन रायपुर पहुंची।
रायपुर रेलवे स्टेशन में 178 मजदूर उतरे, इसमें रायपुर जिले के 14, गरियाबंद कें 126, बस्तर के 22, धमतरी के 8, कांकेर के 5 दंतेवाडा के 1 और महासमुंद के 2 श्रमिक शामिल है। इस दौरान सभी के स्वास्थ्य की जांच किए जाने के बाद बस सेे उनके गृहग्राम रवाना किया गया ।इन सभी श्रमिको को कोरन्टीन सेन्टर भेज गया।रायपुर के श्रमिकों को राधस्वामी सत्संग व्यास धरमपुरा में तथा ग्राम पंचायतों के श्रमिकों को उनके गांव में ही कोरन्टीन में रखा जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ एस भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ गौरव कुमार सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर विनीत नंदनवार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू, रेल्वे अधिकारी बी.पी.टी राव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।