श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रायपुर कॉर्पोरेट ऑफिस सहित सभी कैंपस में मनाया प्राकट्य उत्सव

रायपुर, 5 जुलाई। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रायपुर के कॉर्पोरेट ऑफिस अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) को प्राकट्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर आरती की गई साथ ही इस अवसर पर संस्थान के .निदेशक प्रशासन बी.जी. बंग,चीफ फाइनेंस ऑफिसर देवर्षि पाण्डे, उप.निदेशक नर्सिंग प्रमोद पांडेय, एडमिशन सेल प्रभारी बिपिन सिंह, सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे, साथ ही श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स नया रायपुर में कैंपस निदेशक ए के श्रीवास्तव ,प्राचार्य डॉ ऍम सिंग, डॉ कर्मिष्ठ, डॉ बृजेश यादव एवं समस्त स्टॉफ द्वारा वृक्षारोपण करते हुए प्रत्येक वृक्ष के सरंक्षण के लिए संकल्प लिया गया। साथ ही कुम्हारी ,बिलासपुर , जगदलपुर ,मंडला ,शहडोल ,जबलपुर में भी प्राकट्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर परम पूज्य अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज के सादर चरणों में नमन कर उनके आशीर्वाद व जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया गया।