0 मनोज पिंगुआ को दिया गया एडिश्नल चार्ज
रायपुर। गणेश शंकर मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सहकारिता निर्वाचन आयोग कमिश्नर गणेश शंकर मिश्रा को पद से हटा दिया गया है। 1994 बैच के आईएएस अफसर मनोज पिंगुआ को एडिश्नल चार्ज सहकारिता निर्वाचन आयोग का दिया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को परिवहन विभाग तथा परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी है।वहीं छत्तीसगढ़ के आईएएस गणेश शंकर मिश्रा सितंबर 2018 में रिटायर हुए थे। जिसके बाद रमन सरकार ने उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट सहकारिता निर्वाचन आयुक्त बनाया था। 2018 में उन्हें सहकारिता आयुक्त बनाया गया था। आपको बता दें कि गणेश शंकर मिश्रा के खिलाफ कुछ दिन पहले ही एक घोटाले की शिकायत हुई थी। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने इस बाबत एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा था और पद से हटाने की मांग के साथ-साथ जांच का भी अनुरोध किया था।

About The Author

You missed