छत्तीसगढ

सीमांकन प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश, राजस्व अधिकारियों की बैठक

रायपुर, 18 नवंबर। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आज जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अब फसल की कटाई हो गई है और ऐसे समय लंबित सीमांकन के प्रकरणों को अभियान चलाते हुए तत्परतापूर्वक निराकृत कराए।

कलेक्टर ने अतिक्रमण के प्रकरणों में नियमितीकरण या व्यवस्थापन नहीं होने कि स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। इसी तरह उन्होंने डायवर्सन प्रकरणों में गति लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम रायपुर तथा बीरगांव के जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया कि आबादी पट्टों के संर्वेक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें तथा इस संबंध में शीघ्रता से दावा एवं आपत्तिया आमंत्रित करें।

बैठक में अपर कलेक्टर सहित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button