सेंसेक्स गिरावट पर टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर विपक्ष को घेरा

रायपुर। कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश की अर्थव्यवस्था और बाजार के हालात पर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि अब तो यह भी समझ नहीं आ रहा कि कौन ज्यादा गिरा हुआ है, सेंसेक्स या भाजपा सरकार की नीयत। निवेशकों का लाखों करोड़ों रुपया डूबता जा रहा है, लेकिन केंद्रीय सरकार विफलता और नाकामी के नए बेंचमार्क सेट करती जा रही है। बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,784.14 अंक यानी 5.03 फीसदी की गिरावट के बाद 33,903.26 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 532.65 अंक यानी 5.09 फीसदी की गिरावट के बाद 9,925.75 के स्तर पर खुला। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरूआत गिरावट पर हुई। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 61 पैसे की गिरावट के बाद 74.25 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 73.64 के स्तर पर बंद हुआ था।