सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र चीन को कास्ट स्लैब्स का कर रहा है निर्यात
भिलाई, 10 जून। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का स्टील मेल्टिंग शॉप-2, जो रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल एवं यूनिवर्सल रेल मिल को कास्ट ब्लूम्स तथा संयंत्र के प्लेट मिल को कास्ट स्लैब्स की आपूर्ति करता है, अब कास्ट स्लैब्स का निर्यात भी कर रहा है। विदित हो कि 21 मई, 2020 को ग्रेड-जेएस-एसएस 400 के कास्ट स्लैब्स के 30,000 टन के निर्यात आर्डर प्राप्त किया गया था। निर्यात के लिए एसएमएस-2 ने मई, 2020 के महीने में ही 10,232 टन कास्ट स्लैब्स का उत्पादन किया।
एसएमएस-2 ने जून, 2020 के महीने मेें कास्ट स्लैब्स के उत्पादन, लोडिंग एवं डिस्पैच को निरंतर जारी रखा है। मई से अब तक, इस निर्यात ग्रेड का लगभग 24,000 टन उत्पादित किया जा चुका है। कोरोना खतरे की वर्तमान परिस्थितियों में वैजाग बंदरगाह में आवागमन पर प्रतिबंध के कारण भारतीय रेलवे से रैक्स की उपलब्धता पर निर्भर करते हुए, अब तक 129 वैगनों में लगभग 8250 टन कास्ट स्लैब्स का डिस्पैच किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा चीन और अन्य एशियाई देशों को स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में उत्पादित कास्ट बिलेट का भी निर्यात किया जा रहा है। अप्रैल और मई, 2020 के महीनों में चीन से 150/150 मिमी साईज के बिलेट्स के 20,000 टन के दो आर्डर्स को पूरा करने के बाद 150/150 मिमी साईज के बिलेट्स के 20,000 टन के नए आर्डर के डिस्पैच को भी शुरु कर दिया गया है। अब तक 150/150 मिमी साईज के लगभग 44,500 टन बिलेट्स चीन को निर्यात किए गए हैं।
इसके पश्चात्, सेल-बीएसपी को 105ग्105 मिमी साईज के 10,000 टन बिलेट्स के दो नए ऑर्डर प्राप्त हुए थे। इसके अतिरिक्त 105/105 मिमी साईज के ही 5000 टन कास्ट बिलेटस का एक अन्य ऑर्डर प्राप्त हुआ था, जिसका उत्पादन एसएमएस-3 में किया गया। इन 105/105 मिमी साईज के कास्ट बिलेट्स कंसाइनमेंट को एक एशियाई बंदरगाह पर भेजा जा रहा है जहाँ से इसे विदेशी ग्राहकों को डिस्पैच किया जायेगा। 105/105 मिमी साईज के कास्ट बिलेट्स को ग्राहकों की माँंग के अनुसार बंडलों में डिस्पैच किया जाता है, जिसके लिए छः बिलेटस् के पैकेट बनाए जा रहे हैं। ब्लूमिंग और बिलेट मिल से एक टीम जिसमें टीम के सदस्यों के साथ-साथ क्रेन ऑपरेटरों की पूरी ब्रिगेड शामिल है, जो बिलेट यार्ड में कास्ट बिलेट्स के बंडलों को व्यवस्थित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें डिस्पैच के लिए पैकेटिंग के बाद वैगनों पर लोड कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि 21 मई, 2020 को 105/105 मिमी साईज के कास्ट बिलेट्स के लिए पहले के दो आर्डर्स के डिस्पैच के कार्य को प्रारंभ किया गया था। अब तक, 105/105 मिमी साईज के कास्ट बिलेट्स के लगभग 16,200 टन का निर्यात किया जा चुका है। महामारी कोरोना खतरे की वर्तमान परिस्थितियों में वैजाग बंदरगाह में आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण भारतीय रेलवे से रैक्स की उपलब्धता के मद्देनजर डिस्पैच प्रभावित हो रहे हैं।