छत्तीसगढ
आज 24 दिसंबर को आरंग में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

रायपुर, 24 दिसंबर। राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं एवं उपलब्धियों पर आधारित एक दिवसीय विकास फोटो प्रदर्शनी आरंग के जनपद कार्यालय में आज 24 दिसंबर को लगाई जाएगी ।
”गढबो नवा छत्तीसगढ़ – बात है अभिमान के, छत्तीसगढिया स्वाभिमान” के थीम पर सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी निशुल्क होगी। नागरिकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन करें।