छत्तीसगढ
शहीद श्याम किशोर शर्मा के पैतृक गांव पहुंचकर मंत्री अमरजीत भगत ने दी श्रद्धांजलि

सरगुजा। कल रात नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी श्यामकिशोर शर्मा को कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने उनके निवास में श्रद्धांजलि दी। श्याम किशोर शर्मा मूलतः सरगुजा जिले के ग्राम कतकालो, ब्लॉक-दरिमा के निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर दोपहर को उनके पैतृक निवास पर लाया गया, उस वक्त मंत्री अमरजीत भगत शहीद श्याम किशोर शर्मा के पैतृक निवास पर मौजूद थे। उन्होंने शहीद श्यामकिशोर शर्मा के अंतिम दर्शन किये और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
कल रात राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया था। इस एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गये।