स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे

रायपुर, 14 अगस्त। पूरे राष्ट्र के साथ 74 वां स्वतंत्रता दिवस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । मंडल का मुख्य कार्यक्रम रायपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में 15 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती राधा गुप्ता उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डॉ. दर्शनिता.बी.अहुलवालिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा 9 बजे, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया जायेगा। मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा रेल परिवार को संबोधित किया जायेगा।
15 अगस्त जो राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में रायपुर मंडल के दुर्ग एवं बालोद स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।
दुर्ग स्टेशन पर माननीया सांसद सुश्री सरोज पाण्डे एवं माननीय सांसद विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
बालोद स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय सांसद श्री मोहन मंडावी के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर श्रीमती संगीता सिन्हा माननीया विधायक सहित अन्य गणमान्य ऑन लाइन उपस्थित रहेंगे।