छत्तीसगढ
स्व. जोगी के सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

रायपुर, 29 जून। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज राजधानी स्थित सागौन बंगला में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. डहरिया ने स्वर्गीय श्री जोगी की धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।