हम उस देश के वासी हैं …जहां अपना हिस्से का निवाला भी न्यौछावर करने में हिचकते नहीं
बीजापुर। इस वक्त देश में लॉक डॉउन है और सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित है, वहीं दूसरी तरफ अगर हम बात करें तो सुरक्षाबलों की तो हमारी सुरक्षा के लिए दिन और रात ड्यूटी पर मुस्तैद तैनाती देते हुए नजर आ रहे हैं। यानी कि हमारी सुरक्षा के लिए वो अपने घरों से दूर रहकर इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं। इन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद समाज में कई ऐसी मार्मिक तस्वीरें देखी जा रही है, जो भीतर तक हिला देती हैं।
वास्तव में, ये घटना संरक्षित केंद्र बीजापुर की है, जहां तैनात कांस्टेबल पूनम मरकाम ने खुद को भूखा रखा और मानसिक रूप से कमजोर युवक को अपना भोजन खिलाया। बेशक, यह दृश्य दुर्लभ है। ऐसे लोग न सिर्फ परिवार वालों की हिस्से की सुरक्षा देशवासियों पर लुटा रहे हैं, बल्कि समय आने पर अपने मुंह का निवाला तक न्यौछावर करने में सोचते नहीं है। पूरा देश ऐसे लोगों को सैल्यूट करता है।